Dhaka : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बर हिंसा के चलते भारत में क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल में शामिल करने का विरोध तेज हो गया है. इस कारण केकेआर ने उसे रिलीज कर दिया है.
अपने क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने से नाराज बांग्लादेश सरकार ने आईपीएल के मैचों के टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है. बांग्लादेश के सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार (5 जनवरी) को इसे लेकर सभी स्थानीय टीवी चैनलों को एक पत्र भेजा है, जिसमें आईपीएल के टेलीकास्ट पर प्रतिबंध लगाए जाने की जानकारी दी गई है.
बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बर्बर हिंसा के चलते भारत में मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम में शामिल करने का विरोध हो रहा था.
इस विरोध को उग्र रूप लेता देखकर बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का आदेश कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम को दिया था, जिसने रहमान को आईपीएल ऑक्शन में 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था. केकेआर ने बीसीसीआई के आदेश के बाद रहमान को रिलीज करने की जानकारी दी थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment