LagatarDesk : अगर आप आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आने वाले समय में कमाई के अच्छे मौके मिलने वाले हैं. अगले एक साल में शेयर बाजार में आईपीओ की भारी बारिश होने वाली है. क्योंकि 12 महीने के दौरान एक या दो नहीं बल्कि 70 कंपनियां अपना आईपीओ लाने वाली हैं. मार्केट से 70 कंपनियां करीब 1 लाख करोड़ जुटायेंगी. इन सभी कंपनियों ने मार्केट रेग्युलेटर सेबी से पहले ही मंजूरी ले ली है.
इसे भी पढ़ें : MLA ढुल्लु महतो की संपत्ति जांच से जुड़ी याचिका पर आयकर विभाग ने हाईकोर्ट में दाखिल किया जवाब
इन कंपनियों का आयेगा आईपीओ
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले 12 महीनों में जिन 70 कंपनियों का आईपीओ आने वाला है, उनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस, एपीआई होल्डिंग्स, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, मैकलॉयड फार्मास्यूटिकल्स, भारत एफआईएच, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी, फैब इंडिया, गो एयरलाइंस, फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस, जेमिनी एडिबल्स एंड फैट इंडिया और आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों के अलावा इक्सिगो ब्रांड नाम से बिजनेस करने वाली एलई ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, इंडिया1 पेमेंट, वारी एनर्जीज, इमैजिन मार्केटिंग, विक्रन सोलर, कैवेंटर एग्रो, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, जेके फाइल्स एंड इंजीनियरिंग, अबांस होल्डिंग्स एंड धर्मज क्रॉप गार्ड और यूनिपार्ट इंडिया भी अपना आईपीओ बाजार में उतार सकती हैं.
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ साइज होगा सबसे बड़ा
आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ साइज सबसे बड़ा होगा. शेयर बाजार से यह 7,300 करोड़ जुटायेगी. इसके अलावा एपीआई होल्डिंग्स, टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस, मैक लॉयड फार्मास्यूटिकल्स और भारत एफआईएच का लक्ष्य 5-5 हजार करोड़ जुटाने का है. दूसरी ओर मैक्सिमस इंटरनेशनल, लावा इंटरनेशनल, बीवीजी इंडिया, एबिक्सकैश और यात्रा ऑनलाइन समेत कई कंपनियां सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में पॉल्यूशन ने फिर दी दस्तक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी 418 पर पहुंचा, बारिश से आया था सुधार
इस साल इतने आईपीओ शेयर बाजर में हुए लॉन्च
घरेलू शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल के बाद भी साल 2022 में अब तक शेयर बाजार में 20 से ज्यादा आईपीओ लॉन्च हो चुके हैं. इन कंपनियों से आईपीओ के जरिये 40 हजार करोड़ जुटाये. हर्ष इंजीनियरिंग के आईपीओ को 74.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था. यह आईपीओ 14 सितंबर से 16 सितंबर तक खुला रहा था. ड्रीमफॉक्स सर्विसेज, कैंपस एक्टिववीयर, सिर्मा एसजीएस टेक्नोलॉजी, वेनस पाइप्स और अडानी विल्मर जैसे आईपीओ को 15 गुना से 57 गुना तक सब्सक्रिप्शन मिला था. वीनस पाइप्स ने निवेशकों को सबसे अधिक रिटर्न दिया. 24 मई को लिस्ट होने के बाद अभी तक 216 फीसदी चढ़ चुका है. इसी तरह हरिआम पाइप, इथॉस, वेरांडा लर्निंग और प्रुडेंट कॉरपोरेट के शेयर क्रमश: 103 फीसदी, 82 फीसदी और 78 फीसदी ऊपर जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : क्वीन एलिजाबेथ-II का हुआ अंतिम संस्कार
Leave a Reply