Ranchi : आईपीएस अधिकारियों की पत्नियों के संगठन IPSOWA की ओर से आयोजित दिवाली मेला 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि IPSOWA कोई नया नाम नहीं, बल्कि समाज सेवा का प्रतीक है. 25 वर्षों का यह सफर प्रेरणादायी है. संस्था ने समाज के कमजोर वर्गों को जोड़ने का कार्य किया है. उम्मीद है कि इप्सोवा आने वाले समय में संवेदनशीलता और समर्पण के साथ समाजसेवा का कार्य करेगा.
इस वर्ष का मेला IPSOWA की 25वीं गौरवशाली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया है. मेले में कुल 112 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें 24 फूड स्टॉल शामिल हैं.
साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने वाले कई आकर्षक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें सिंगिंग प्रतियोगिता, बैटल ऑफ बैंड, एरो मॉडलिंग, आर्चरी, स्पेशली एबल्ड बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता और पप्पीज फॉर एडॉप्शन जैसे आयोजन प्रमुख रहे.
इप्सोवा की अध्यक्ष सीखा गुप्ता ने बताया कि संस्था समाज सेवा और पुलिस परिवारों के कल्याण के कार्यों के प्रति निरंतर समर्पित है. उन्होंने कहा कि इप्सोवा 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी कर रहा है. मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के कल्याण के लिए जो कदम उठाए हैं, वे सराहनीय हैं. शहीदों के बच्चों की मुफ्त शिक्षा जैसी पहल राज्य और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता दर्शाती है.
कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को अंगवस्त्र और पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, इप्सोवा की ओर से भी दोनों को एक सुंदर पेंटिंग भी भेंट की गई. इस मौके पर प्रियदर्श आलोक, डीआईजी रेल की बेटी सरन्या ने अपने हाथों से बनाई पेंटिंग मुख्यमंत्री को भेंट की, जिसे सभी ने सराहा.
कार्यक्रम के अंत में इप्सोवा की सचिव ने मुख्यमंत्री और विधायक कल्पना सोरेन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इप्सोवाकी इस पहल में शामिल होकर आपने इसकी शोभा बढ़ाई है. इसके लिए संस्था आपकी आभारी है. रंगीन रोशनी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और उत्साह से भरे इस दिवाली मेले ने समाज में एकता, स्नेह और सहयोग का संदेश दिया.
Leave a Comment