Search

ईरान ने अस्पताल पर मिसाइल दागी. इजरायल भड़का, कहा, कायर तानाशाह खामेनेई बंकर में  छुपा बैठा है

Tel Aviv : ईरान द्वारा सोरोका अस्पताल पर मिसाइल दागने से इजरायल भड़क गया है.  इजरायली रक्षा मंत्री ने   ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई का खात्मा करना की खुली चेतावनी जारी की है. रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने कहा कि कायर ईरानी तानाशाह एक मजबूत बंकर के अंदर बैठा है.

 

 

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि वह जानबूझकर इजरायल में अस्पतालों और आवासीय भवनो पर हमले करा रहा है. उन्होंने इसे वॉर क्राइम करार देते हुए कहा, खामेनेई को उनके अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया जायेगा. 


 
रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि ईरान ने दक्षिणी इज़रायल में सोरोका अस्पताल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इसके लिए ईरान के नेता अली खामेनेई को वॉर क्राइम के लिए जिम्मेदार करार दिया जायेगा.

 


कैट्ज ने बताया कि उन्होंने और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आईडीएफ को ईरान में रणनीतिक लक्ष्यों और तेहरान में सरकार से संबंधित लक्ष्यों पर हमले तेज करने का आदेश दिया है, ताकि इजरायल के खतरों को खत्म किया जा सके. उन्होंने अयातुल्ला शासन को अस्थिर किये जाने की बात कही. 

 


रक्षा मंत्री से पहले प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने खामेनेई प्रशासन को धमकी दी थी. नेतन्याहू ने सरोका अस्पताल सहित अन्य नागरिक इलाकों पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किये जाने को लेकर कसम खाई कि इसका जवाब दिया जायेगा.  नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट किया.

 

ईरान के आतंकवादी तानाशाह अयातुल्ला अली खामेनेई के सैनिकों ने सरोका अस्पताल और नागरिक आबादी पर मिसाइलें दागीं. अब ईरान को इसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी.'


नेतन्याहू ने कहा कि इज़रायल ईरान के परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बना रहा है. वह न केवल हमारे, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है. कह कि ईरान और इजरायल में कोई नैतिक समानता नहीं है. इज़रायल उन लोगों के खात्मे से पीछे नहीं हटेगा,इज़राइल और अमेरिका को मारने की घोषणा करते रहे हैं.


 
मामला यह है कि  ईरान ने इजरायली हमलों के जवाब में इजारयल के शहरों तेल अवीव, बीर्शेबा, रमतगन और होलोन पर चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं थी. मिसाइल तेल अवीव के सोरोका अस्पताल पर गिरी. इससे पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गयी. कई लोगों के घायल होने की खबर है.


 
सोरोका मेडिकल सेंटर के महानिदेशक प्रो श्लोमी कोडेश ने कहा कि  ईरान मिसाइल सोरोका में पुराने सर्जिकल वार्ड की इमारत पर गिरी. सभी मरीज और कर्मचारी बंकर में थे. हमले में कई लोगों के हल्की चोटों आयी हैं.

 

इजराइल के मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने गुरुवार को कहा कि ईरान के नये मिसाइल हमलों में कम से कम 47 लोग घायल हो गये.  उन्होने बताया कि आश्रय की ओर भागते समय" 18 अन्य लोग घायल हो गये.

 

ईरान ने कहा, IAEA  इजरायल के आक्रामक युद्ध में भागीदार


ईरान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के परमाणु निगरानी संस्था को इजरायल के आक्रामक युद्ध में भागीदार करार दिया.  दरअसल अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने ईरान-इज़राइल युद्ध शुरू होने से पहले एक रिपोर्ट में ईरान पर अपने परमाणु कार्यक्रम में दायित्वों का पालन न करने का आरोप लगाया था.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp