Lagatar Desk : ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और इजरायल के तीखे तेवरों के बाद पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच तेहरान के एक प्रभावशाली शिया मौलवी नासेर मकारेम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है.
इस्लामी दुनिया को एकजुट होने का आह्वान
न्यूयॉर्क सन की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौलवी शिराजी ने अपने फतवे में दुनियाभर के मुसलमानों से अपील की है कि वे इस्लामिक नेतृत्व पर हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुट हों. फतवे में स्पष्ट किया गया है कि जो कोई भी इस्लामी उम्माह (मुस्लिम समुदाय) के नेतृत्व के खिलाफ साजिश रचेगा, वह न केवल इस्लामी कानून के तहत दंडनीय होगा, बल्कि अल्लाह के क्रोध का भी पात्र बनेगा.
इस्लामिक दुनिया को कड़ी सजा और ताकतवर जवाब देना चाहिए
फतवे में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर ईरान के सर्वोच्च नेता को धमकाने और हत्या की साजिश रचने का आरोप है, इस तरह की हरकतों को अल्लाह की तौहीन और अल्लाह के खिलाफ युद्ध करार दिया गया है. फतवे में कहा गया कि ऐसे मामलों में इस्लामिक दुनिया को कड़ी सजा और ताकतवर जवाब देना चाहिए. शिराजी ने यह भी कहा कि अगर ऐसे तत्वों को रोका नहीं गया तो उनका मुकाबला जिहादी प्रतिशोध से होगा.