Search

इरफान ने CP सिंह को लिखा पत्र, कहा- जहां सम्मान न मिले, वहां रुकने का क्या मतलब

Ranchi: झारखंड की राजनीति में हलचल तब मच गई जब राज्य के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को अपने X अकाउंट पर रांची के भाजपा विधायक CP सिंह के नाम एक भावनात्मक पत्र पोस्ट किया.

 

पत्र में डॉ अंसारी ने लिखा कि वे सीपी सिंह को वर्षों से जानते हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें बेटे जैसा स्नेह दिया. लेकिन अब भाजपा में जिस तरह उनके साथ व्यवहार किया जा रहा है, वह दुखद है.

 

उन्होंने लिखा कि आपको नेता प्रतिपक्ष बनना चाहिए था नहीं बनाया.
आपको प्रदेश अध्यक्ष बनना चाहिए था नहीं बनाया. क्या भाजपा अब स्वर्ण समाज को हाशिए पर रखना चाहती है.

 

डॉ अंसारी ने भाजपा पर सीधा सवाल उठाया कि क्या पार्टी अब अपने पुराने और ईमानदार नेताओं की उपेक्षा कर रही है. उन्होंने कहा जहां सम्मान न मिले, वहां रुकने का क्या मतलब? आप जैसे अनुभवी और जमीन से जुड़े नेता का अपमान केवल झारखंड ही नहीं, राजनीति का भी अपमान है.

पोस्ट के अंत में डॉ अंसारी ने लिखा 
आपका सम्मान मेरे लिए सर्वोपरि 

 

राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है कि यह भावनात्मक चिट्ठी केवल स्नेह का इजहार है या झारखंड की राजनीति में आने वाले किसी बड़े बदलाव का संकेत.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp