Search

क्या हजारों करोड़ घोटाले के सबूतों को मिटाने का हो रहा है प्रयासः बाबूलाल

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर से उत्पाद विभाग को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन पूर्व उत्पाद विभाग से एसीबी ने भारी मात्रा में कागजात रात के अंधेरे में ले गए थे. 

 

अवैध डीजीपी के संरक्षण में इस घटना को पूरी तरह से गुप्त और संदिग्ध परिस्थितियों में अंजाम दिया गया था. मैंने तब भी इस अस्वाभाविक गतिविधि पर सवाल उठाए थे.

 

अब जानकारी मिल रही है कि सीएजी ने झारखंड में उत्पाद नीति के क्रियान्वयन और लक्ष्य विरुद्ध राजस्व वसूली के आंकलन के लिए ऑडिट की तैयारी शुरू की थी, लेकिन ऑडिट शुरू होने से पहले ही उत्पाद विभाग ने कागजात उपलब्ध  कराने से इंकार कर दिया है, उनका कहना है कि सारे कागजात एसीबी ले गई है.

 

क्या उत्पाद विभाग ऑडिट से डर रहा है

बाबूलाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा है कि जो भी कागजात डीजीपी के नेतृत्व में एसीबी के लोगों द्वारा रात के अंधेरे में उठा कर ले जाये गये न तो उनका विधिवत फोटो स्टेट करा कर विभाग के पास रखा गया.

 

न ही उन कागजातों की विस्तारपूर्वक पूरी लिस्ट बनाकर उसका प्राप्ति रसीद एसीबी द्वारा उत्पाद विभाग को दिया गया है. लेकिन कागजात सौंपने वाले उत्पाद विभाग के अधिकारियों को चुप रहने को मजबूर कर रखा गया है. भ्रष्टाचारी लाख कोशिशें कर लें कानून से बच नहीं सकते. 

 

झारखंड में हुए शराब घोटाले को दबा नहीं सकते. देर सबेर इनके पापों का हिसाब जरूर होगा. झारखंड को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. अपराध सिद्ध होने पर दुबारा होटवार भेजा जाएगा.

 

बाबूलाल ने ये उठाए सवाल

•    तो क्या एसीबी द्वारा आधी रात को उत्पाद विभाग से कागजात ले जाना सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा था? 
•    क्या उत्पाद विभाग ऑडिट से डर रहा है? 
•    क्या हजारों करोड़ के घोटाले के सबूतों को मिटाने का प्रयास हो रहा है?

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp