Ranchi : इंडियन हॉकर एलायंस के नेतृत्व में वेंडर्स सड़क पर उतरे और नगर निगम के खिलाफ धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने निगम पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उनकी रोजी-रोटी छीनी जा रही है.
प्रदर्शनकारियों के आरोप
- 9 साल से सर्वे नहीं हुआ, जबकि नियम के अनुसार यह जरूरी है.
- 5 साल से TVC (Town Vending Committee) का चुनाव नहीं हुआ.
- 9 साल से किसी को COV (Certificate of Vending) नहीं मिला.
- अचानक निगम ने दुकानों और ठेला-खोमचा वालों को बिना नोटिस हटाना शुरू कर दिया.
हॉकर एलायंस से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर हमें दुकान और ठेला लगाने से रोका जाएगा तो हमारे परिवार भूखे मर जाएंगे. नगर निगम अपनी गलती की सजा हमें क्यों दे रहा है?
आम जनता का भी गुस्सा
स्थानीय लोगों ने भी नगर निगम को आड़े हाथों लिया. उनका कहना है कि –
- न तो सड़कों की मरम्मत हो रही है.
- नालियों की सफाई महीनों से बंद है.
- कचरा उठाने में घोर लापरवाही है.
लोगों का आरोप है कि निगम सिर्फ 'वसूली का निगम' बनकर रह गया है. शहर की हालत पर नाराजगी अब उबाल पर है. एक तरफ टूटी सड़कों और नालियों की बदहाली ने आम लोगों की नींद हराम कर रखी है.
वहीं, दूसरी तरफ समय पर कचरा न उठने से मोहल्लों में गंदगी फैली हुई है. लोगों का कहना है कि निगम सिर्फ टैक्स वसूली में व्यस्त है, लेकिन जनता की परेशानी पर ध्यान नहीं देता.
हॉकर संगठन और आम लोग दोनों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और बड़ा होगा और वे नगर निगम का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment