Search

इरफान के पुत्र का अस्पताल में रील बनाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं : बाबूलाल


Ranchi :  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंत्री इरफान अंसारी के पुत्र द्वारा अस्पताल का निरीक्षण करते हुए रील बनाने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, झामुमो और राजद की राजनीति परिवार और पैसे के लिए है, इसलिए इरफान के पुत्र का अस्पताल में रील बनाना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है. वे मंगलवार को दुमका परिसदन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.

 

 

 

कानून व्यवस्था पर सवाल


बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सरकार हर मोर्चे पर विफल है और जनता की समस्याओं से उसे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि दिन-दहाड़े दिल दहलाने वाली घटनाएं हो रही हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है, लेकिन सरकार के लोग बस अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं.

 

बिहार विधानसभा चुनाव पर दावा


बाबूलाल मरांडी ने दावा किया कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर सवाल उठाना इस बात को दर्शाता है कि काफी गड़बड़ी है और वे नहीं चाहते हैं कि यह सब सामने आए.

 

हेमंत सरकार पर निशाना


नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की समस्याओं से झारखंड सरकार को कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें तो बस रुपये कमाने की चिंता है. उन्होंने सरकार को सलाह दी कि बारिश में जो पुल-पुलिया और सड़क पानी में बह गए हैं, उनकी जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए, ताकि अगले साल जब बारिश का मौसम आए तो जनता को फिर से परेशान न होना पड़े.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp