- करीब 1,200 से अधिक केंद्रों में होगी परीक्षाएं
Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट जारी कर दी गई है. मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) की बोर्ड परीक्षाएं 3 फरवरी से शुरू होंगी. मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 फरवरी तक चलेगी. वही इंटर (12वीं) की परीक्षा 23 फरवरी को खत्म होगा. बोर्ड परीक्षा के लिए राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
दो पालियां में होगी परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
जनवरी में जारी होगा एडमिट कार्ड
जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें.
परीक्षा केंद्रो पर फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रहेगें प्रतिबंधित
मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियों में लगे हैंय शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से प्रैक्टिस करा रहे हैं. काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें, निर्धारित ड्रेस कोड पहनें और दिशा-निर्देशों का पालन करें. परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment