Search

ईडी दफ्तर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडिस, ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में एजेंसी की रडार पर

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की रडार पर है. इसको लेकर एक्ट्रेस आज ईडी दफ्तर पहुंचीं. जहां ईडी के अधिकारी इस मामले में उनसे पूछताछ कर रहे हैं. यह मामला 200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है. सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ में कुछ पैसे जैकलीन फर्नांडिस पर खर्च किये थे. (पढ़े, धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-patients-are-not-getting-beds-in-snmmch-hospital-management-also-raised-their-hands/">धनबाद:

SNMMCH में मरीजों को नहीं मिल रहा बेड, अस्पताल प्रबंधन ने भी खड़े किये हाथ

जैकलीन ने कोर्ट से विदेश जाने की मांगी थी इजाजत

बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी के लुक आउट सर्कुलर की वजह से जैकलीन को एयरपोर्ट पर रोका गया था. जैकलीन को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया था. इस वजह से जैकलीन आईफा अवार्ड्स (IIFA Awards) में शामिल होने नहीं जा पा रही थी. इस बैन के खिलाफ एक्ट्रेस ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से गुहार लगाई और 15 दिनों के लिए विदेश जाने की इजाजत मांगी थी. इसे भी पढ़े : पंडरा">https://lagatar.in/pandara-double-murder-case-arpit-executed-the-incident-after-being-caught-in-a-compromising-position-with-shweta/">पंडरा

डबल मर्डर केस : श्वेता के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े जाने के बाद अर्पित ने दिया घटना को अंजाम

सुकेश चंद्रशेखर मामले में जैकलीन की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त

बता दें कि सुकेश मामले की अहम चार्जशीट में भी जैकलीन का नाम है. हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ जबरन वसूली मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की करोड़ों की सपंत्ति जब्त की थी. ईडी ने एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. जब्त संपत्ति में से 7.12 करोड़ की फिक्सड डिपॉजिट थी. इसे भी पढ़े : CBDT">https://lagatar.in/irs-nitin-gupta-appointed-as-new-chairman-of-cbdt-replacing-sangeeta-singh/">CBDT

के नये चेयरमैन बने IRS नितिन गुप्ता, संगीता सिंह की ली जगह

जैकलीन को सुकेश ने दिये करोड़ों के गिफ्ट

हाल ही में, एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें ईडी ने दावा किया गया कि सुकेश ने जैकलीन को करोड़ों के गिफ्ट दिये हैं. ईडी के मुताबिक, साल 2021 के जनवरी महीने में सुकेश और जैकलीन की बातचीत शुरू हुई थी और तब से ही दोनों काफी क्लोज हैं. इस दौरान सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपये के गिफ्ट दिए थे. इसमें कई ज्वैलरी, डायमंड जैसे कई लग्जरी चीजें शामिल हैं. इतना ही नहीं, सुकेश ने जैकलीन को 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का एक और गिफ्ट दिया था. इसे भी पढ़े : Wipro">https://lagatar.in/wipro-chairman-gave-his-opinion-on-diet-said-those-who-go-on-diet-die-every-day-but-those-who-eat-and-drink-die-once/">Wipro

के चेयरमैन ने डाइट पर दी अपनी राय, कहा, ‘जो लोग डाइट करते वो हर दिन मरते, पर जो खाते-पीते वो एक बार मरते’ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp