फोटो देख सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैकलीन और सुकेश की इंटिमेट फोटो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस सुकेश को लव बाइट देती नजर आ रही है. वहीं सुकेश उनकी नाक पर किस कर रहे हैं. जैकलीन ने इस पर रिएक्ट किया है. एक्ट्रेस अपनी इंटिमेट फोटो को वायरल होते देख काफी दुखी नजर आ रही हैं.https://www.instagram.com/p/CYeJfbVK6yH/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
अपनी प्राइवेसी को लेकर मीडिया फ्रेंड्स से रिक्वेस्ट की
alt="" width="513" height="525" /> जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने लिखा कि इस देश ने और इस देश के लोगों ने मुझे हमेशा ढेर सारा प्यार दिया है. इसमें मीडिया से मेरे फ्रेंड्स शामिल हैं. जिनसे मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं मौजूदा समय में एक बहुत बुरे वक्त से गुजर रही हूं. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इससे बाहर निकल जाऊंगी. मेरी अपने मीडिया फ्रेंड्स से रिक्वेस्ट है कि वे मेरी प्राइवसी का ख्याल रखें .
पर्सनल फोटोज सोशल मीडिया पर ना करें सर्कुलेट
जैकलीन ने आगे कहा कि मेरी पर्सनल फोटोज ऐसे सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें. आप ऐसा अपने करीबी और अजीज लोगों के साथ नहीं कर सकते. मुझे उम्मीद है कि आप ऐसा मेरे साथ भी नहीं करेंगे. मैं उम्मीद करती हूं कि न्याय की जीत होगी. शुक्रिया. इसे भी पढ़े : यूपी">https://lagatar.in/news-from-up-ed-joint-director-rajeshwar-singh-can-contest-on-bjp-ticket/">यूपीसे आयी खबर, भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं ED के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह,सहारा प्रमुख को भेजवाया था जेल
2021 में सुकेश के साथ जुड़ा जैकलीन का नाम
जैकलीन फर्नांडिस का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ 2021 में जुड़ा. इसके बाद ईडी ने उनसे इस मामले में कई बार पूछताछ की. लेकिन जैकलीन की मुश्किलें तब बढ़ी, जब सुकेश के साथ जैकलीन की कुछ तस्वीरें सामने आयी. ईडी से पूछताछ के दौरान जैकलीन फर्नांडिस ने कई सारी बातों का खुलासा भी किया. इसे भी पढ़े : दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-200-medical-staff-of-aiims-corona-infected-in-24-hours-this-is-not-a-good-sign/">दिल्ली: 24 घंटे में AIIMS के 200 मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमित, यह अच्छे संकेत नहीं
विदेश नहीं जा सकती हैं जैकलीन
जैकलीन के खिलाफ ईडी ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. जिसके मद्देनजर उन्हें देश छोड़कर जाने की इजाजत नहीं है. जैकलीन ने ईडी से इस बारे में रिक्वेस्ट की थी कि उन्हें भारत से बाहर जाने की अनुमति दी जाये. मगर ईडी ने इससे साफ तौर पर इंकार कर दिया. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-rjd-closed-its-office-in-view-of-corona-infection-4526-new-cases-found-in-24-hours-in-bihar/">पटना: कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरजेडी ने बंद किया अपना कार्यालय,बिहार में 24 घंटे में मिले 4526 नये मामले
नोरा फतेही से भी ईडी ने की है पूछताछ
जैकलीन के अलावा इस मामले में नोरा फतेही का भी नाम आया है. ईडी की मानें तो जैकलीन और नोरा को सुकेश ने महंगे गिफ्ट दिये थे. ईडी ने नोरा से भी पूछताछ की है. इसके अलावा इस लिस्ट में और भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम है. जिनसे ईडी पूछताछ कर सकती है. इसे भी पढ़े : वीकेंड">https://lagatar.in/salmans-anger-erupted-on-the-middleman-during-the-weekends-war-said-i-will-drag-my-hair-out-of-the-house/">वीकेंडके वार में बिचकुले पर फूटा सलमान का गुस्सा, कहा- बालों को घसीटते हुए घर से निकालूंगा बाहर [wpse_comments_template]

Leave a Comment