Search

Jadugoda: लुगू मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल भाटीन में मना वार्षिक उत्सव, बच्चों ने नृत्य से मोहा मन

नृत्य प्रस्तुत करती स्कूल की छात्राएं, कार्यक्रम में मौजूद यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली व अन्य.

Bidya Sharma

Jadugoda: लुगू मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल भाटीन में  मंगलवार को पांचवां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि यूसिल के उपमहाप्रबंधक  मनोरंजन महाली ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

यूसिल स्कूली बच्चों की मदद आगे भी जारी रखेगा : मनोरंजन महाली

इस मौके पर मनोरंजन महाली ने जादूगोड़ा-भाटीन पहाड़ मुख्य मार्ग पर स्थित लुगु मुर्मू आवासीय जनजातीय स्कूल  के संस्थापक रामोराम सोरेन की प्रशंसा की तथा कहा कि पूरे जिले का पहला स्कूल है जो 260 जनजातीय बच्चों की शिक्षा से लेकर भोजन की निःशुल्क व्यवस्था करती है. इस स्कूल में पूरे कोल्हान के 52 अनाथ बच्चे भी हैं, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है. अंत में उन्होंने कहा यूसिल कॉर्पोरेट  सामाजिक दायित्व के तहत भाटीन स्थित लुगु मुर्मू जनजातीय आवासीय विद्यालय को हर संभव सहयोग आगे भी जारी रहेगा.

यूसिल व टाटा स्टील फाउंडेशन की मदद से बच्चों को नियोजन का अवसर मिले: रामोराम सोरेन

स्कूल के संस्थापक रामोराम सोरेन ने कहा कि यहां पहली से बारहवीं तक निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. इसकी स्थापना 2019 में की गई जिसका मकसद गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा देकर देश का बेहतर नागरिक बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि यूसिल व टाटा स्टील फाउंडेशन की मदद से यहां के बच्चों को पढ़ाई समाप्ति के बाद नियोजन का अवसर मिले. जिसको लेकर स्कूल बच्चों के हित में काम करता रहेगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने इनका रहा योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसिल के उपमहाप्रबंधक मनोरंजन महाली, सुरजीत सोरेन, टाटा स्टील फाउंडेशन से सालखन मुर्मू, शिव शंकर कंडियोम समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम योगदान दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp