Jadugoda : भाजपा नेता सह घाटशिला से भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन ने जादूगोड़ा मोड़ चौक पर जननायक दिवंगत शिबू सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की. इधर इस मौके पर उन्होंने झारखंड के जन नायक सह दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के अधूरे सपने को पूरा करने का ऐलान किया तथा कहा कि उनका सपना 28 जिला को मिलाकर झारखंड अलग राज्य बने लेकिन झारखंड में 18 जिला को ही शामिल किया गया.
जल्द ही दिवंगत शिबू सोरेन सेना का गठन कर बिहार, झारखंड व बंगाल में बचे कुल 10 जिले को झारखंड में शामिल करने को लेकर बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा ताकि गुरु जी शिबू सोरेन के सपने को पूरा किया जा सके. उन्होंने इस मांग की श्रद्धांजलि सभा में प्रस्ताव भी रखा जिसे उनके समर्थकों ने हामी भर स्वीकार किया. अंत में भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन ने कहा कि जल्द ही इसकी रूप रेखा तैयार की जाएगी व शिबू सोरेन सेना का गठन कर बृहद झारखंड के उनके सपने को पूरा किया जाएगा. इस मौके पर लखन मुर्मू, रघुटुडू, वर्षा टुडू, विमल अगस्टिन, बूतरु हंसदा, मुखिया भीम सेन मुर्मू समेत भारी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर जन नायक शिबू सोरेन की श्रद्धांजलि दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment