Bidya Sharma
Jadugoda : जीवन ज्योति सेवा समिति की ओर से 11 अक्टूबर शनिवार को सामुदायिक भवन नरवा पहाड़ आवासीय कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर की तैयारियों के लिये रविवार को सामुदायिक भवन नरवा पहाड़ में बैठक हुई. बैठक में लोगों से अपील की गई कि वह शिविर में आकर रक्तदान करें ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा सके.
रक्तदान शिविर मानवता की सेवा : बाप्पी नमाता
जीवन ज्योति सेवा समिति के संरक्षक बाप्पी नमाता ने कहा कि रक्तदान शिविर शुद्ध रूप से मानवता की सेवा है. इसमें हर समाज के युवाओं को अपना योगदान देना चाहिए. समिति द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराया जा चुका है और आगे भी कराया जाएगा. बैठक में बिरेन टुडू (मांझी बाबा दिशोम जाहेर गाढ़ नरवा कॉलोनी), प्रभात किस्कू (माझी बाबा हाड़तोपा), सुरेश मुर्मू, राजेश मुर्मू, दिलीप मुर्मू, दुखु मुर्मू, लखन मुर्मू, लखन सरदार बंगल टुडू, सुशील किस्कू, मुकेश माझी, डोगोल डिग्गी एवं कुमारी कविता मुर्मू उपस्थित थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment