Search

Jadugoda: नरवा पहाड़ सामुदायिक केंद्र में लगा जीवन ज्योति सेवा समिति का शिविर, 346 यूनिट रक्त संग्रह

रक्तदान शिविर के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित अतिथि व अन्य.

Bidya Sharma

Jadugoda: जीवन ज्योति सेवा समिति की ओर से आज शनिवार को नरवा पहाड़ सामुदायिक केंद्र में तीसरी बार  बंपर रक्तदान हुआ. संध्या साढ़े पांच बजे तक 346 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इधर यूसिल  की जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस  के महाप्रबंधक मनोरंजन महाली व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन भट्टा मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर  रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया.

रक्तदान से बड़ा मानव कार्य कुछ भी नहीं

इस मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि मनोरंजन महाली व डॉ कंचन भट्ट मिश्रा ने  रक्तदाताओं को रक्तदान के महत्व से अवगत करता तथा कहा कि रक्तदान के 24 घंटे बाद नया ब्लड तैयार हो जाता है. जिसकी वजह से शरीर में नया सेल तैयार होगा. जिसका फायदा कैंसर व हर्ट जैसी अन्य घातक बीमारियों का जूझ रहे मरीजों को होता है. इसके साथ ही रक्तदान करने से किसी की जान भी बचाई जा सकती व इससे बड़ा मानव कार्य कुछ भी नहीं है.

रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

Uploaded Image

नरवा पहाड़ में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते जीवन ज्योति सेवा समिति के सदस्य.

कार्यक्रम के आयोजक जीवन ज्योति सेवा समिति के सदस्यों  सुरेश मुर्मू, बप्पी नम्रता, चंद्राई  टुडू व प्रशांत महतो ने भी  शिविर को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदाताओं की  मुसीबत में या रक्त की जरूरत पड़ने पर 24 घंटे में  रक्त मुहैया कराई जाएगी. जिसको लेकर ग्रामीण डरे नहीं, निर्भीक होकर इस शिविर में रक्तदान करें. इस दौरान आयोजकों की ओर से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

शिविर को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

रक्तदान शिविर की सफल बनाने में मांझी बाबा दिशोम जाहेर गाढ़, नरवा कॉलोनी के बिरेन टुडू, सुरेश मुर्मू, चंद्राई  टुडू, सुरेश मुर्मू, प्रशांत महतो, दिलीप मुर्मू, दुखु मुर्मू, लखन सरदार सुशील किस्कू, मुकेश माझी एवं कुमारी कविता मुर्मू, साविन  मुंडा, अल्पना मुर्मू, सोनिया माझी, लक्ष्मी टुडू ने अहम योगदान दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp