पांच लोगों की पूर्व में हो चुकी है गिरफ्तारी
Jadugoda : नरवा पहाड़ पुलिया में बीते वर्ष 2024 के नवंबर महीने में दो सगी महिला की हत्या कर गुरा नदी में फेंके जाने के मामले में फरार आरोपी के घर आज सोमवार को जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने इश्तेहार चिपकाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य पांच लोगों की पूर्व में ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
यहां बताते चलें कि जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 72/24, दिनांक 14.11.24, धारा 103(1)/238/3(5) बी एन एस के फरार हत्यारोपित अप्राo अभिo मिथिलेश ठाकुर पिता दिनाकांत ठाकुर पता हलुदबनी नामोटोला थाना परसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के विरुद्ध न्यायालय ए सी जीएम घाटशिला के न्यायालय से निर्गत इश्तेहार को आज परसुडीह पुलिस की सहायता से विधिवत तामिला किया गया जिसके तहत उक्त फरार अभियुक्त को दिनांक 28.08.2025 तक न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया गया. जिसके पश्चात आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी.
Leave a Comment