Search

Jadugoda :  साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड ने क्षेत्र को समर्पित किया मोबाइल केयर स्वास्थ्य सेवा

राखा ताम्र खदान की आउटसोर्सिंग कंपनी साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के मोबाइल स्वास्थ्य वैन को रवाना करते हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सुंदर लाल सेठी व अन्य.

Jadugoda :  जादूगोड़ा स्थित  हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की राखा  ताम्र खदान के दोबारा चालू होने पर क्षेत्र की आउटसोर्सिंग कंपनी  साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को  हेल्थ केयर मोबाइल सेवा क्षेत्र के लोगों को समर्पित की गई. यह मोबाइल सेवा  क्षेत्र के सात गांवों में अपनी  मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराएगी.

अगले डेढ़ साल में तीन मिलियन टन का होगा ताम्र उत्पादन :  सुंदर लाल सेठी

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए  हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड  के कार्यकारी निदेशक सुंदर लाल  सेठी ने कहा कि अगले डेढ़ साल बाद इस खदान से पहले डेढ़ मिलियन टन सालाना तांबा का उत्पादन होगा बाद में इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर तीन  मिलियन तक पहुंच जाएगी. धीरे -धीरे अन्य बंद पड़ी तांबा खदान खोली जाएगी.  इसके पूर्व खदानों से पानी निकासी का कार्य जारी रहेगा, जिसमें डेढ़ साल का वक्त लगेगा. उन्होंने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के  राखा कॉपर  के भूतपूर्व कर्मचारियों के बकाया एरियर   के भुगतान के बाबत कहा कि मामला कोर्ट में है. फैसला आने पर राशि लौटा देंगे. उनके परिवार के आश्रितों में कंपनी के नियोजन में  हिस्सेदारी पर  हामी भरी तथा  कहा कि नियोजन में उनका भी स्किल्ड के आधार पर हक बनता है.

सात गांव में घूमेगी मोबाइल वैन : मलय दरिपा

Uploaded Image

कार्यकारी निदेशक सुंदर लाल सेठी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करते प्रोजेक्ट हेड मलय दरिपा.

राखा ताम्र खदान की आउट सोर्सिंग साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड मलय दरिपा ने कहा कि ग्राम प्रधान व मुखिया के पहल पर कंपनी के आसपास के सात गांव  मसलन इंचडा, राखा कॉपर, माटीगोंडा, रुआंम  समेत अन्य गांव में मोबाइल स्वास्थ्य वैन  शुरू की गई है जो मुफ्त स्वास्थ्य सेवा देगी.  इस वैन में डॉक्टर व जांच दोनों की सुविधा मिलेगी.

कार्यक्रम में यह अधिकारी थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से कार्यकारी निर्देशक श्याम सुंदर सेठी, दीपक श्रीवास्तव ( प्रोजेक्ट जीएम) कमलेश कुमार ( एचआर), साकेत सिन्हा ( मैकेनिकल), एन एस झागडे, आउट सोर्सिंग कंपनी  साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड की ओर से  मलय दरिप्पा ( प्रोजेक्ट हेड), के अभिराम ( जी एम  पी आर), संजय कुमार ( डीजीएम), अभय कुमार पांडे ( सीनियर मैनेजर एच आर),  अभिषेक सिंह व कुमार केशव के अलावा  मुखिया बॉबी मार्डी, ग्राम प्रधान चित्ररंजन महतो, जगदीश गोप  समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp