Bidya Sharma
Jadugoda : हाथीबिंधा पंचायत में 15वां स्वर्गीय शम्भू नाथ महतो 2025 फुटबॉल प्रतियोगिता आगामी 25-26 अक्टूबर को होना है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार को बनाया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर आज मंगलवार को वनगोंडा मैदान में लिटिल ब्वॉयज स्पोर्ट्स क्लब की ओर से समीक्षा बैठक हुई.
प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 6500/- रुपया
बैठक के बाद आयोजक नन्द लाल महतो ने कहा कि इस फुटबॉल महाकुंभ स्वर्गीय शंभु नाथ महतो की याद में आयोजित की गई है. इसमें 32 टीमें मैदान में उतंरेगी. विजेता टीम को 1,20000/-, उपविजेता को 80000/-, तृतीय व चतुर्थ को 35000/- रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 6500/- रुपया है. बैठक में हाथीबिंधा पंचायत के उप मुखिया तपन महतो, धनंजय महतो गौरांगो महतो सोनू कर्मकार, फोकिर महतो, टाइगर पी के एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment