Jadugoda : यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) से शुक्रवार को कुल नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर मुख्य विदाई समारोह नरवा पहाड़ स्थित सम्पदा विभाग में आयोजित किया गया, जहां श्री घनश्याम गोराई को भावभीनी विदाई दी गई. श्री गोराई ने नरवा पहाड़ सम्पदा विभाग में 32 वर्ष, 5 माह और 20 दिन तक अपनी सेवा दी. उनके कार्यकाल की सभी ने सराहना की और भावुक माहौल में उन्हें विदाई दी गई.
इस मौके पर कंपनी प्रबंधन की ओर से पीएफ (भविष्य निधि) की 90 प्रतिशत राशि श्री गोराई को प्रदान की गई. हालांकि, ग्रेच्युटी राशि का भुगतान नहीं किया गया, जबकि प्रबंधन ने पहले सेवानिवृत्ति के दिन ही पीएफ व ग्रेच्युटी दोनों का भुगतान करने का वादा किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment