Search

जादूगोड़ाः  यूसिल ने 5 गांवों के ग्राम प्रधानों को दिए वाद्य यंत्र

Jadugora : आदिवासियों की संस्कृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से यूसिल की ओर से शुक्रवार की शाम पांच गांवों के ग्राम प्रधानों को वाद्य यंत्र सौंपी गए. कार्यक्रम का आयोजन नरवा पहाड़ क्लब में किया गया. वाद्य यंत्र पाकर जदूगोड़ा नरवा पहाड़ का संथाल समाज झूम उठा. मुखिया सरजोम हांसदा ने कहा कि ये वाद्य यंत्र संथाल समाज के  सामाजिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ, शादी-विवाह में उपयोग आएंगे. उन्होंने कहा कि यूसिल प्रबंधन शुरू से ही क्षेत्र के आदिवासियों की संस्कृति को  संरक्षण व संवर्धन देता आया है. प्रबंधन की ओर से दूसरी बार इस तरह की पहल की गई है.


यूसिल के नरवा पहाड़ प्रोजेक्ट के सम्पदा विभाग के मुख्य अधीक्षक लक्ष्मी रंगेश व अपर प्रबंधक स्टेलिन हेंब्रम की अगुवाई नरवा पहाड़ क्लब में आयोजित समारोह में ग्राम प्रधान जयराम मुर्मू, दुखु मार्डी, मोहन मुर्मू, विश्वनाथ हांसदा व जगन्नाथ मुर्मू को मांदर 2 पास,  नगाड़ा 2 पीस, चोडचूड़ी 1पीस, ढाक 1 पीस, जुनूर 2 पीस, करताल 2 पीस व घंटा 1 पीस वितरित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसआर हेंब्रम, डीएन सिंह, गाजिया हांसदा, सालखू मुर्मू, बाल कृष्णा मिश्र आदि का  अहम योगदान रहा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp