Search

जादूगोड़ाः महिलाओं ने मां काली को सिंदूर दानकर दी भावपूर्ण विदायी

Jadugora : जादूगोड़ा की यूसिल कॉलोनी ए टाइप में बने भव्य पंडाल में मां काली की तीन दिनों तक पूजा-अर्चना के बाद भावपूर्ण विदायी दी गई. महिलाओं ने माता रानी को सिंदूरदान कर भारी मन के विदा किया. इस मौके पर यूसिल के सीएमडी कंचन आनंद राव की पत्नी शिल्पा राव भी पंडाल पहुंचीं और मां काली की पूजा-अर्चना कर सिंदूर दान किया और खुशहाली की कामना की. बड़ी संख्या में महिलाओं ने मां को सिंदूर दान कर मां से अखंड सुहाग का आशीर्वाद मांगा.


 विसर्जन जुलूस पूरी कॉलोनी में भ्रमण किया. इसके बाद शिव मंदिर के पास घाट पर मूर्ति का विसर्जन किया गया. इसके साथ ही तीन दिवसीय काली पूजा का समापन हो गया. ज्ञात हो कि यूसिल कॉलोनी ए टाइप मां काली पूजा समिति के संरक्षक टिक्की मुखी की अगुवाई में  भव्य पंडाल का निर्माण कर हर साल मां काली की पूजा की जाती है.  इस बार 12 फीट की मां काली की मूर्ति भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. विसर्जन जुलूस में समिति के संरक्षक टिक्की मुखी, अशोक सिंह, राकेश शर्मा, राजू मुखी, बिट्टू महतो, सुखलाल सोरेन, विक्रम सिंह, हब्लू भक्त, महावीर भक्त, विकास मुखी  सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp