Bidya Sharma
Jadugoda: पोटका में विधायक संजीव सरदार की मौजूदगी में आज रविवार को डिग्री कॉलेज का शिलान्यास के मौके पर क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य सन मुनि सरदार ने जमकर बवाल काटा. वह कायर्क्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज थीं. उन्होंने डिग्री कॉलेज के शिलान्यास के तरीके पर जमकर विरोध जताया.
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला परिषद सदस्य सन मुनि सरदार ने कहा कि 35 करोड़ की लागत से उनकी पंचायत में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास हो रहा है. लेकिन संवेदक की ओर से सिर्फ विधायक संजीव सरदार के चहेते जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है. करीबन आधा घंटा विधायक संजीव की उपस्थिति में शिलान्यास स्थल पर बवाल होता रहा. बाद में पोटका पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि किस कानून में लिखा है सरकारी योजनाओं में सिर्फ क्षेत्र के विधायक या उनके चहेते जन प्रतिनिधि ही शामिल होंगे. क्षेत्र में ऐसी सोच रखने वाले जन प्रतिनिधियों की नहीं चलने दी जाएगी. इस विवाद पर पूछे जाने पर पोटका विधायक संजीव सरदार भी भड़क उठे और किसी भी विरोध की घटना को सिरे से नकार दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment