Jadugora : जादूगोड़ा के वीर गांव में रास्ते की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया है. इस बाबत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुंदर लाल दास की अगुवाई में जादूगोड़ा थाना प्रभारी व पोटका सीओ को पत्र लिखकर पूर्वजों के श्मशान घाट व तालाब जाने के रास्ते की घेराबंदी को हटाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गोत्सव को लेकर क्षेत्र में उल्लास का माहौल है. गांव की खाता नंबर 52, प्लॉट नम्बर 372 की जमीन को रैयती बताकर कुछ लोगों ने घेराबंदी कर दी है. इससे मां दुर्गा का कलश लेकर तालाब जाने का रास्ता बाधित हो गया है. ग्रामीणों ने बैठक कर प्रशासन से मामला सुलझाने का आग्रह किया है. ताकि उनकी धार्मिक आस्था पर चोट नहीं पहुंचे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment