Jadugora : जादूगोड़ा का यूसिल कॉलोनी भी अब सुरक्षित नहीं रही. अपराधियों ने कक्षा नौ के छात्र रतन माझी का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास किया. लेकिन मोटी रकम खर्च कर यूसिल कॉलोनी में लगे 22 सीसीटीवी कैमरे भी अपराधियों की टोह नहीं ले पाए. छात्र रतन माझी के पिता छुट्टू माझी ने बताया कि उनका पुत्र सुबह 7 बजे परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय, जादूगोड़ा जाने के लिए निकला था. तभी पीछे से अचानक एक बेलेरो उसके पास आकर रुकी. वाहन पर सवार दो महिलाओं ने उसे उठाने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी तरह स्कूल की ओर भाग निकला.
छात्र रतन माझी की नजर वाहन में पड़ी दो बेहोश बच्चियों पर पड़ी. जिससे वह डर गया. इस घटना के बाद से वह काफी डरा-सहमा है. सूचना पाते ही जादूगोड़ा पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. यूसिल के मजदूर नेता राजाराम सिंह व बीरबल सिंह ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही चिंताजनक है. यूसिल कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए़.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment