Jadugora : यूसिल लेबर यूनियन के महामंत्री पद पर बीते 10 वर्षों से जमे बीरबल सिंह को हटाने के लिए कमेटी मेंबरों ने बगावत कर दी है. मामले को सुलझाने के लिए यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा सोमवार को जमशेदपुर से जादूगोड़ा पहुंचे. उन्होंने कमेटी मेंबरों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं जानीं. कमेटी मेंबरों ने एक स्वर में यूनियन का पुनर्गठन करने का प्रस्ताव रखा. उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने इसे स्वीकार करते हुए एक सप्ताह के अंदर नई कमेटी की घोषणा का एलान किया. इसके बाद ही कमेटी मेंबर शांत हुए.
बैठक के बाद उपाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने कहा कि बदलाव स्वाभाविक प्रक्रिया है. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय की कई कमेटियों के गठन के लिए अधिकृत किया गया है. इधर, महामंत्री बीरबल सिंह के विरोध के बाद माना जा रहा है कि उनके स्थान पर अगला महामंत्री प्रेम सिंह होंगे. उनके नाम पर कमेटी मेंबरों ने अपनी सहमति जता दी है. बैठक में महामंत्री बीरबल सिंह, प्रेम कुमार सिंह, बिनोद कुमार सिंह, लखन टुडू, लखन मार्डी, रोहित लुगुन, गुना गुईया, शशिभूषण मिश्रा, कुमोद कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment