Search

Jagannathpur:  राजकीय रसेल उच्च प्लस टू विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक, बच्चों की पूर्ण उपस्थिति पर जोर

दीप प्रज्वलित कर शिक्षक अभिभावक बैठक का शुभारंभ करते अतिथि.

Jagannathpur(Chaibasa): पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत राजकीय रास्सेल उच्च विद्यालय (+2) जगन्नाथपुर में एक दिवसीय शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं  विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर और विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया.

प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित

Uploaded Image

इस मौके पर सर्व प्रथम प्रोजेक्ट रेल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रत्येक क्लास के बच्चे को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि ललित दुराईबुरु ने उपस्थित अभिभावक शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक सोनाराम सिंकु जी हमेशा से इस विद्यालय के प्रति प्रयासरत हैं. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को स्कूल जरूर भेजें और शाम होते ही बच्चो को टेबल कुर्सी लगाकर पढ़ने कीआदत डलवाए. शिक्षा प्राप्त करवाना अभिभावकों की जिम्मेदारी है. झारखंड सरकार बच्चों के लिए काफी सुविधा दे रही है इसका लाभ लेना चाहिए.

पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता की आदत डालें : सत्यम कुमार

प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार ने अभिभावकों को उत्प्रेरित करते हुए बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों के शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करना चाहिए ताकि बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई की आदत डालते हुए शिक्षा के साथ जागरूक होने की जरूरत है. बच्चों को शिक्षित करने के लिए अभिभावक व शिक्षक कड़ी का काम करते हैं. अभिभावकों का दायित्व होता है कि वे अपने बच्चों को घरेलू काम से दूर रखें तथा पठन-पाठन के लिए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें.

अभिभावक बच्चों के पढ़ाई को लेकर चिंतित : सुषमा जोंको

 Uploaded Image

प्राचार्य सुषमा जोंको ने कहा कि आज इस शिक्षक अभिभावक की बैठक हाल में खचाखच भीड़ देकर लगता है कि अभिभावक बच्चों के पढ़ाई को लेकर कितने चिंतित है. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें. जिस तरह लड़कियों को माता-पिता पढ़ाई के प्रति संस्कार सिखाते हैं इस तरह लड़के को भी बतायें. क्योंकि विद्यालय में  लड़कों से अधिक स्कूल में उपस्थित लड़कियों का है. संगोष्ठी में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए तमाम विषयों पर अभिभावक एवं शिक्षकों के बीच मंथन किया गया साथ ही शिक्षा पाठ्यक्रम की जानकारी, परीक्षाओं में बच्चे के प्रदर्शन, शिक्षा में माता-पिता की भागीदारी आदि विषयों पर पर चर्चा की गई. इनके अलावे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजना, बच्चों का आधार कार्ड बनवाना, बच्चों का बैंक खाता खुलवाना, बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाना, बाल अधिकार को सुनिश्चित करना, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी को रोकना, निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून 2009, एसएमसी  बिंदुओं द्बारा चर्चा की गयी.

बैठक में यह थे उपस्थित

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि ललित दुराईबुरु, विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यम कुमार, जगन्नाथपुर बीईईओ शामिल हुए. उनके अलावे विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक जगदीश सिंकु, अध्यक्ष राजकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रिया कॉलेज के प्राचार्य सुषमा जोंको व एसमसी के सभी सदस्य, ग्रामीण एवं अभिभावक उपस्थित थे.मौके पर अरविंद कुमर तिवारी,जावेद अख्तार,मुकेश कुमार महतो,राजिक अहसन,संजीव कुमार,मंजु सिंकु,अनिता जोजो,सरिका गोप,जया दत्ता,फुलश्वरी सोय,विनिता देवगम, कमल किशोर कडायंत अलतम अंसारी के अलावे स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अभिभावक बच्चे उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp