Jagannathpur (Chaibasa): जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र के रामतीर्थ मंदिर के अध्यक्ष सनत प्रधान की पत्नी रामबा देवी (65 वर्ष) का शुक्रवार की रात निधन हो गया. जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु ने शनिवार को सनत प्रधान के देवगांव आवास पहुंचकर उनकी दिवंगत पत्नी के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की.
रामभा देवी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई : सोनाराम सिंकु
विधायक सोनाराम सिंकु ने स्वर्गीय रामभा देवी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. देवगांव के ग्रामीणों एवं समाज के लोगों ने भी स्वर्गीय रामभा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को इस कठिन घड़ी में धैर्य रखने की कामना की. इस मौके पर जिंतुगढ़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, उप मुखिया संतोष नाग मुंडा आदि उपास्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment