Ranchi : विधायक जयराम महतो का मजदूरों के प्रति दर्द उस समय छलका जब वे हैदराबाद के विक्टोरिया गार्डेन में झारखंड एकता समाज के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए. उन्होंने गाने के जरfए अपनी भावना भी व्यक्त की. वक्त का ये परिंदा रुका है कहां, मैं था पागल जो इसको बुलाता रहा.....चार पैसे कमाने मैं आया शहर....गांव मेरा मुझे याद आता रहा.
इस गाने ने मजदूरों के बीच जोश, जुनून और जज्बा का संचार किया. जयराम ने कहा कि रोजी रोटी की तलाश में अपने परिजनों से हजारों किलोमीटर दूर रह रहे अपनों के बीच जाकर उनके कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गौरव की बात है. ये एक सामान्य कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है जो मेरे प्रवासी भाइयों ने मुझे सौंपी है. आगामी मानसून सत्र में प्रवासी मजदूरों के दर्द को प्रमुखता से उठाऊंगा.
Leave a Comment