Search

देवघर में फिर सड़क हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 6 कांवरिया घायल

Deoghar : देवघर में मंगलवार को एक और सड़क हादसा हुआ. शहर के बसुआडीह चौक पर ट्रक व कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार पर सवार छह कांवरिया घायल हो गए. सभी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, देवरिया से 6 लोग कार से पूजा करने बाबाधाम आए थे. देवघर पहुंचकर सभी ने बाबाधाम में पूजा-अर्चना की. फिर वे कार से ही बासुकीनाथ धाम गए. वहां पूजा करने के बाद वे देवरिया के लिए रवाना हो गए.

 जैसे ही उनकी कार देवघर शहर के बसुआडीह चौक पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई. गनीमत थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. ट्रक की टक्कर में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. समय रहते एयर बैग खुल जाने से कार चालक और आगे बैठे श्रद्धालुओं को ही गंभीर चोटें आईं. कार में सवार अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं हैं. स्थानीय लोगों ने घायल 6 श्रद्धालुओं को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.  जसीडीह थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. कार पर देवरिया जिले के अजय पटेल, प्रदीप यादव, उपेंद्र प्रताप सिंह, मनोज पटेल, प्रदीप राय और संदीप सवार थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp