Ranchi : वित्तीय वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने झारखंड को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत ₹2,57,72,00,000 (दो सौ सत्तावन करोड़ बहत्तर लाख रुपये) की राशि आवंटित की है. यह अनुदान 60% केन्द्रांश और 40% राज्यांश के अनुपात में स्वीकृत किया गया है.
इस फंड के अंतर्गत Flexible Pool for RCH, हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथेनिंग, नेशनल हेल्थ प्रोग्राम, और शहरी स्वास्थ्य मिशन जैसी योजनाएं संचालित की जाएंगी.
राज्य योजनांतर्गत रांची जिले को मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के लिए कुल ₹5.63 करोड़ आवंटित किए गए हैं इसमें RINPAS में गार्ड रूम के निर्माण, पुनर्वास केंद्र एवं पुस्तकालय भवन के नवीनीकरण, प्रतीक्षालय और पार्किंग निर्माण जैसी 14 योजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा राज्य योजना के तहत रांची जिले में कुल 30 मरम्मत व सुदृढ़ीकरण योजनाओं के लिए ₹18.70 करोड़ की स्वीकृति दी गई है जिनमें मुख्य रूप से RINPAS की आधारभूत संरचना को उन्नत किया जाएगा.
इन योजनाओं के लिए निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रांची के सिविल सर्जन होंगे, जबकि नियंत्रण पदाधिकारी झारखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग होंगे.
यह फंड झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती देने और विशेष रूप से रांची जिले की संस्थाओं को सशक्त करने में सहायक साबित होगा. खास तौर पर मानसिक स्वास्थ्य संस्था RINPAS की दशकों पुरानी इमारतों के नवीनीकरण से सेवा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है.
Leave a Comment