Search

श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में 2 अगस्त को गूंजेगा शास्त्रीय संगीत का सुर

कोलकाता से आएंगे ख्याति प्राप्त कलाकार 

 

Ranchi : 2 अगस्त को श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में शास्त्रीय संगीत की गूंज सुनने को मिलेगी. यह कार्यक्रम ऑल इंडिया क्लासिकल आर्ट एसोसिएशन एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सहयोग से हो रहा है.

 

कार्यक्रम को लेकर संगीत प्रमियों में काफी उत्साह है. इसके अलावा झारखंड के कलासंस्कृति से जुड़े लोग भी इस शास्त्रीयसंगीत से रूबरू होंगे. मंगलवार को विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्रों ने मीडिया को कार्यक्रम की जानकारी दी. 

 

कार्यक्रम में कलकत्ता के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित तुषार दत्ता, तबला वादक संदीप चटर्जी, तबला एकल वादक सृजित चटर्जी और हारमोनियम वादक सुब्रत भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुति देंगे. ये सभी कलाकार कोलकाता से आयेंगे.

 

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6 बजे से होगी. जिसमें कलाकार छात्रों को राग, ताल और ध्वनि विज्ञान की बारीकियों से अवगत कराएंगे. इसमें बताया जाएगा कि कौन-से गीतों में किस राग का प्रयोग होता है और उसका प्रभाव किस प्रकार पड़ता है. इसके अलावा तबले की ध्वनि और ताल के बारे में भी अवगत कराये जायेंगें.

 

एक मंच पर रांची के दो तबला वादक 

 

ख्याल गायन, तबला एकल वादन और शास्त्रीय धुनों की झलकियां प्रस्तुत किए जायेंगे. संगीत विभाग के छात्र आदित्य पांडेय ने बताया कि शास्त्रीय संगीत की श्रृंखला की दूसरा कड़ी है. इससे पहले मेकॉन में अक्टूबर 2024 में हुआ था. इस संगीत को भव्य बनाने के लिए हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.

 

ताकि संगीत में पढ़ने वाले और सिखने वाले छात्रों का भविष्य उज्वल हो सके. इसके आयोजन के बाद विश्वविद्यालय में शास्त्रीय संगीत का माहौल विकसित होगा है. इसमें विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय के संगीत प्रमियों का भीड़ उमड़ेगी. मौके पर कुमार आदित्य पांडेय, अजय सिंह, बसंत कुमार, आयुष पांडेय, कुमार कौशिक दुबे, मुस्कान, सृष्टि समेत अन्य शामिल थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp