Ranchi : हटिया विधायक नवीन जायसवाल को झारखंड भाजपा विधायक दल का मुख्य सचेतक बनाए जाने पर जायसवाल समाज में खुशी का माहौल है. इस अवसर पर जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन और अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा (झारखंड इकाई) ने उन्हें बधाई दी है. एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रभात रंजन, पारस जायसवाल, गोपाल भगत और संरक्षक सुनील जायसवाल ने नवीन जायसवाल को समाज के आराध्य राजा सहस्त्रबाहु अर्जुन की तस्वीर भेंट कर शुभकामनाएं दीं.
नवीन जायसवाल कर्मठ, जुझारू और समाजसेवी जनप्रतिनिधि हैं : सुनील जायसवाल
इस दौरान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि नवीन जायसवाल एक कर्मठ, जुझारू और समाजसेवी जनप्रतिनिधि हैं. उन्होंने लगातार चार बार हटिया विधानसभा सीट से जीत हासिल कर इतिहास रचा है. समाज के अन्य प्रतिनिधियों ने भी उम्मीद जताई कि नवीन जायसवाल की नई भूमिका से झारखंड विधानसभा में समाज और जनता की आवाज को मजबूती मिलेगी.
नवीन जायसवाल के अलावा राज सिन्हा और नागेंद्र महतो को भी जिम्मेदारी
बता दें कि प्रदेश भाजपा ने 26 जुलाई को विधायक नवीन जायसवाल को विधानसभा में विधायक दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. नवीन जायसवाल हटिया से बीजेपी के विधायक हैं. वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा और बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो को उप सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.भाजपा नेताओं के अनुसार, इनकी नियुक्ति से पार्टी को विधानसभा सत्रों में अपनी बात प्रभावी ढंग से रखने और सरकार पर दबाव बनाने में मदद मिलेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment