Search

जमशेदपुर: शनिवार को हुई 113.4 एमएम बारिश, अगस्त में अब तक 320 एमएम

Jamshedpur (Dharmendra Kumar): पिछले 10 दिनों में दो बार बंगाल की खाड़ी में उठे तूपान से पूर्वी सिहंभूम में हुई बारिश से जहां किसानों को राहत मिली है वहीं आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. 10 दिनों में हुई बारिश से अगस्त में अब तक के समान्य वर्षापात के लगभग बारिश हुई है. जो जिला प्रशासन के साथ ही किसानों के लिये राहत की बात है. कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले में 113.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-inspected-the-flood-affected-areas-of-the-city-including-shastrinagar-and-bagbera/">जमशेदपुर:

डीसी ने शास्त्रीनगर व बागबेड़ा समेत शहर के बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया निरीक्षण

किस प्रखंड में कितनी हुई बारिश

शनिवार को हुई बारिश की बात करें तो प्रखंडवार जमशेदपुर में 90 एमएम, पोटका 132, पटमदा 106, बोड़ाम 112, मुसाबनी 120.4, डुमरिया 65.4, घाटशिला 92, धालभूम 142.2, चाकुलिया 152, बहरागोड़ा 138.4 और गुड़बांदा में 95 एमएम बारिश हुई है. अगस्त माह में अबतक कुल 320 एमएम वर्षा हुई है. जबकि अगस्त माह का समान्य वर्षापात 327.2 एमएम है. जुलाई माह में समान्य वर्षापात से भी कम बारिश हुई थी. जुलाई माह में कुल 182.9 एमएम बारिश हुई थी जबकि समान्य वर्षापात 319 एमएम है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-kharkai-and-sanjay-river-in-spate-rajnagar-kharsawan-road-blocked/">सरायकेला

: खरकई एवं संजय नदी उफान पर, राजनगर-खरसावां मार्ग हुआ अवरुद्ध
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp