Search

जमशेदपुरः राखामाइंस रेलवे स्टेशन से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Jadugora : साइबर क्राइम से जुड़े एक मामले में डीएसपी संदीप भगत की अगुवाई में जादूगोड़ा पुलिस ने राखामाइंस रेलवे स्टेशन के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.तीनों को घाटशिला जेल भेज दिया गया. डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि कोवाली में गिरफ्तार साइबर अपराधी के तार जादूगोड़ा से जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार युवकों में कोकदा गांव निवासी गिरधारी भक्त, कपिलदेव भक्त व कोकिल भक्त शामिल हैं. तीनों आरोपी गुगल एप के जरिये साइबर ठगी करते थे. उनके खिलाफ कांड संख्या 44/ 25 (दिनांक 4 अगस्त) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डीएसपी संदीप भगत ने बताया कि एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि राखा माइंस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कुछ युवक टेलीग्राम व वॉट्सएप से गूगल रिव्यू व रेटिंग टास्क कंप्लीट कराने के नाम पर ठगी के धंधे में लिप्त हैं. सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस की टीम राखामाइंस रेलवे स्टेशन पहुंची, तो तीनों युवक एक जगह मोबाइल चला  रहे थे. पुलिस को देख तीनों भागने लगे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक आईफोन, 3 मोबाइल व पांच अलग-अलग बैंक के पासबुक बरामद किए गए. आरोपियों के खिलाफ विभिन्न जगहों से 29 ऑनलाइन शिकायतें की गई हैं. कुल 10 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ. छापेमारी में डीएसपी संदीप भगत के अलावा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, अनंत मरांडी, मुस्ताक अंसारी  व सुरेश हांसदा शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp