Himangshu Karan
Bahragoda : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर गुरुवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. यह हादसा 'ओम स्टोर' के समीप उस वक्त हुई जब युवक पैदल सड़क पार कर रहा था.
मृतक की पहचान राजलाबांध निवासी चंदन माईती के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, चंदन माईती गुरुवार शाम सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चंदन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. रात अधिक हो जाने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया है. शुक्रवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, घाटशिला भेजा जाएगा.
गांव में पसरा मातम
चंदन माईती की असामयिक मृत्यु की खबर जैसे ही राजलाबांध गांव पहुंची, वहां मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ती रफ्तार और सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता व्यक्त की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment