Jamshedpur: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अगुवाई में आगामी 14 सितंबर को एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आदिवासी महा दरबार आयोजित किया जाएगा. इस विशेष आयोजन का उद्देश्य आदिवासी समाज की एकजुटता को मजबूत करना और उनके संवैधानिक अधिकारों, परंपराओं व सामाजिक सरोकारों पर विमर्श करना है. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हैं और निमंत्रण पत्र भी वितरित किए जा चुके हैं.
चंपाई सोरेन ने बताया कि यह आयोजन आदिवासी हितों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित होगा. इसमें पेसा कानून, सीएनटी-एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण, विस्थापन और आदिवासी सामाजिक संरचना जैसे अहम विषयों पर गहन मंथन किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment