Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय और अंतरजिला प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक यूसीआईएल भवन, जादूगोड़ा में हुई. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सरायकेला-खरसावां नीतीश कुमार सिंह, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, एसपी सरायकेला-खरसावां मुकेश लुणायत, रूरल एसपी पूर्वी सिंहभूम ऋषभ गर्ग, पुलिस अधीक्षक रेल, टाटानगर समेत सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया और ओडिशा के मयूरभंज जिले के डीसी, एसपी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
विधि-व्यवस्था के लिए समन्वय पर जोर
बैठक में विधानसभा उपचुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया गया. अंतर्राज्यीय सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, वाहनों की सघन जांच, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी तथा सीमा चौकियों पर संयुक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. अंतर्राज्यीय एवं अंतरजिला सीमा से अवैध शराब, नगदी, ड्रग्स, उपहार सामग्री आदि के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाने, एफएसटी-एसएसटी टीमों को सक्रिय रखने तथा चेकपोस्टों पर 24×7 निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
सूचना के त्वरित आदान-प्रदान पर बल
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सीमावर्ती थानों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप, वायरलेस और इंटरकॉम नेटवर्क के माध्यम से सतत संचार स्थापित रहेगा, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सके. साथ ही सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल को सक्रिय रखते हुए अफवाह फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया गया.
क्रिटिकल और वल्नरेबल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती
कोल्हान डीआईजी ने कहा कि सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाए. अंतरराज्यीय सीमाओं पर फ्लैग मार्च और नाकाबंदी कर संभावित गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जाए. डीआईजी ने निर्देश दिया कि धारा 107 की कार्रवाई, नोटिस तामिला, वारंटों के निष्पादन तथा सीसीए के तहत हुई कार्रवाई की जानकारी सभी जिलों के बीच साझा की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
सभी जिम्मेदारी से निभाएं अपनी-अपनी भूमिका
जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करें. किसी भी तरह की आचार संहिता उल्लंघन या अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष एवं वरीय पदाधिकारियों को दी जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आदर्श आचार संहिता घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में लागू है, परंतु कोई भी गतिविधि जिससे मतदाता या चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके इसपर पूरे जिले में जिला प्रशासन की पैनी निगरानी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment