अपने ही मंत्रियों के खिलाफ हुए 9 कांग्रेसी विधायक, कहा- जनहित के काम नहीं कर रहे, करेंगे शिकायत
अधिवक्ता कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने की मांग
प्रतिनिधिमंडल ने चैयरमैन से अधिवक्ता कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने की मांग की. जिससे नियमित प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता लाभान्वित हो सकें. बार काउंसिल की सदस्य रिंकू भगत ने भी अधिवक्ताओं की समस्याओं को जायज बताया तथा उचित कदम उठाने की मांग की.उचित निर्णय लेकर सरकार से पत्राचार किया जाएगा: राजेन्द्र कृष्ण
बार काउंसिल के चैयरमैन राजेन्द्र कृष्ण ने लॉयर्स डिफेंस के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि काउंसिल पूरे राज्य के अधिवक्ताओं की समस्याओं से वाकिफ है. जल्द ही काउंसिल की बैठक में उचित निर्णय लेकर सरकार से पत्राचार किया जाएगा. साथ ही अधिवक्ता कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करवाया जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, चंदन कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें: हटिया">https://lagatar.in/sbi-atm-caught-fire-at-hatia-railway-station-lakhs-of-rupees-burnt/">हटियारेलवे स्टेशन पर एसबीआई के एटीएम में लगी आग, जल गये लाखों रुपये [wpdiscuz-feedback id="blpjicnv6z" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment