Search

जमशेदपुरः जादूगोड़ा में हुई आषाढ़ी पूजा, ग्राम देवता को खुश करने 100 मुर्गियों की दी गई बलि

Jadugora : जादूगोड़ा की कुलडीहा पंचायत के भुरकाडीह में आषाढी पूजा पूरे विधि-विधान से की गई. आषाढी पूजा में ग्राम देवता को खुश करने के लिए ग्रामीणों ने 100 मुर्गियों, पांच बकरा व तीन भेड़ा की बलि दी और ग्राम देवता से सुख-समृद्धि व बेहतर फसल की कामना की.

भुरकाडीह के ग्राम प्रधान भूदेव भक्त की अगुवाई में आयोजित इस पूजा को सफल बनाने में पुजारी सरोज भक्त, अंबुज भक्त, गणेश भक्त, अभिजीत भक्त, भावतरण भक्त, बसंत भक्त आदि का अहम योगदान रहा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp