Search

Jamshedpur: चतुर्थ बाल मेला-2025 में योग के विजेताओं को आशुतोष राय ने किया पुरस्कृत

योग के विजेताओं को पुरस्कृत करते स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: चतुर्थ बाल मेले में योग को लेकर बच्चों और बच्चियों में गजब का उत्साह देखने को मिला. शहर भर के विद्यालयों से सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इन लोगों ने योग के एक से बढ़ कर आसन का प्रदर्शन किया. सभी विजेताओं को स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी आशुतोष राय ने पुरस्कृत किया.

ग्रुप ए के परिणाम

निर्णायक मंडल ने ग्रुप ए (बालिका में) प्रथम अनुश्री शासमल, द्वितीय निधि सिंह और तृतीय स्थान पर पूर्णिमा गोप को चुना. इसी प्रकार ग्रुप ए (बालक) में प्रथम श्रेष्ठ त्रिपाठी रहे जबकि द्वितीय स्थान पर पिनाक खेमानी और तृतीय स्थान पर अभिजीत गोराई रहे.

ग्रुप बी के परिणाम 

ग्रुप बी (बालिका में) प्रथम सृष्टि कुमारी, द्वितीय आसी सिंह और तृतीय स्वाति रजक रहीं. बालकों के ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर आर्यन राय रहे तो दूसरे स्थान पर दुर्गा शर्मा और तीसरे स्थान पर विवेक कुमार गुप्ता रहे.

ग्रुप सी के परिणाम

बालकों के ग्रुप सी में प्रथम स्थान सुष्मित दास गुप्ता, द्वितीय अनमोल राज और तृतीय आदर्श राज को मिला. बालिकाओं के ग्रुप डी में पहला स्थान नारायणी संपत, द्वितीय स्थान पर अंतरा चौहान और तृतीय स्थान पर अर्पिता कुमारी रहीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp