Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur: चतुर्थ बाल मेला में विशेष बच्चों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल ऑफ होप, आशा किरण, पाथ, स्टार्ट, जीविका, चेशायर होम, स्कूल ऑफ जॉय, ज्ञानोदय और पीएएमएचजे के बच्चों ने हिस्सा लिया. यह प्रतियोगिता चार ग्रुपों में आयोजित की गई थी.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे
ग्रुप ए में प्रथम दिव्यांश श्रीवास्तव, द्वितीय पी. उदयशंकर और तृतीय मोहित रहे. ग्रुप बी में प्रथम प्रवीण घोष, द्वितीय भारती और तृतीय राहेन रहे. ग्रुप सी में प्रथम सुजल सिंह रहे तो द्वितीय स्थान पर सलोनी रही और तीसरा स्थान रीतेश मंडल को मिला. ग्रुप डी में प्रथम शीतल सिक्का, द्वितीय कुशल शाह और तृतीय सुमित रहे.
निर्णायक मंडल में रानी बनर्जी, रेणुका और बी.आर. बनर्जी शामिल थे. कार्यक्रम का संचालन नारायण नायडू ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment