Search

Jamshedpur:  प्रदेश कांग्रेस प्रभारी से मिले बबलू झा, शिकायतों को आलाकमान तक पहुंचाने का मिला आश्वासन

कांग्रेस प्रभारी के. राजू से भेंट करते बबलू झा व अन्य.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur : प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी नए जिलाध्यक्षों की सूची से संबंधित विवाद पूर्वी सिंहभूम में भी तूल पकड़ चुका है. विदित हो कि पिछले दिनों पूर्वी सिंहभूम जिला में नए जिलाध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के साथ ही शहर के दूसरे कोने गांधी घाट पर जिला उपाध्यक्ष बबलू झा, जिला महासचिव अमित दुबे तथा जिला सचिव अजितेश उज्जैन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने सत्याग्रह कर नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति में संगठन सृजन अभियान के तहत केंद्रीय पर्यवेक्षक की अंतिम सूची की अवहेलना करने का आरोप लगाया था.

बबलू ने दी थी आत्मदाह करने की चेतावनी

यहीं नहीं बल्कि जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने सूची के सार्वजनिक नहीं किए जाने की स्थिति में आत्मदाह करने की प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को चेतावनी भी दे डाली थी. इसी संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के बुलावे पर पूर्वी सिंहभूम के असंतुष्ट खेमे से जिला उपाध्यक्ष बबलू झा, जिला महासचिव अमित दुबे, जिला सचिव अजितेश उज्जैन तथा दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी के राजू से मुलाकात की. झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी इन दिनों झारखंड दौरे पर हैं. अपने झारखंड प्रवास के दौरान वे जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से संबंधित तमाम नाराज़ लोगों से लगातार मुलाकात भी कर रहे हैं.

बबलू झा ने प्रदेश प्रभारी से हुई मुलाकात को सार्थक बताया

बबलू झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश प्रभारी से हुई इस मुलाकात को सार्थक बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने पूरा वक्त देते हुए बातों एवं समस्या को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि वे उनकी शिकायतों को आलाकमान तक पहुंचाएंगे और यकीन दिलाया कि इस मामले में जल्द से जल्द समाधान निकाला जाएगा.

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp