Jamshedpur : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के धीराजगंज इलाके में शनिवार को बंद कमरे में खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान रजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि रूम बाहर से लॉक था. घर से दुर्गंध आने पर लोगों ने दरवाजा खोला तो अंदर खून से लथपथ शव पड़ा मिला.
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश सोमवार को अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गोरागों मुखी के घर किराये पर रहने के लिए आया था. घटना के बाद परिवार के सदस्य गायब हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया व आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है. शव की स्थिति देखने से लगता है कि हत्या मंगलवार को हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोषी को जल्द ही पकड़ लिया जएगा.