Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर के साकची स्थित शीतला मंदिर के पास शुक्रवार तड़के एक सांड़ ने दो लोगों पर हमला कर दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. इस हमले से भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के चाचा अशोक कुमार अग्रवाल (63 वर्ष) और गार्ड राज किशोर (60 वर्ष) की मौत हो गई. इधर सूचना पाते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची और सांड़ को एक गली में ट्रेलर की सहायता से घेर लिया. मौके पर एसडीओ पीयूष सिन्हा भी पहुंचे. सांड़ को काबू में लाने के लिए टाटा स्टील जू के डॉक्टरों की मदद ली गई. जू के डॉक्टरों ने सांड़ को एयर गन की मदद से बेहोशी का इंजक्शन दिया. इसके बाद सांड़ को काबू में कर उसे कलियाडीह गौशाला भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ट्यूब डिवीजन की ‘अग्नि’ का जुबली पार्क में टाटा संस के वाइस चेयरमैन ने किया उद्घाटन
सुबह 3.15 बजे राज किशोर, फिर 5.15 में अशोक को मारा
यह सारी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पहली घटना तड़के सुबह 3.15 बजे की है, जब सांड़ ने गार्ड राज किशोर पर अचानक हमला कर दिया. इस बीच लोगों ने सांड़ पर पत्थर मारकर बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सांड़ राजकिशोर पर हमला करता रहा. जब तक लोग उसे बचा पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई पर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. दो घंटे बाद सांड़ ने दूध लेने निकले अशोक पर हमला कर दिया. लगभग आधे घंटे तक वह अशोक पर अपनी सींग से तब तक हमला करता रहा जब तक अशोक की मौत नहीं हो गई. इसके बाद भी वह शव के पास खड़ा रहा. पास ही फ्लैट में मौजूद लोगों ने सांड़ पर पानी फेंककर उसे भगाया.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी पर बरसे अनुराग ठाकुर, कहा, पेगासस मोबाइल में नहीं उनके दिमाग में है, देश का अपमान करने की आदत है
ऐसे किया गया सांड़ को रेस्क्यू
घटना के बाद पुलिस ने सड़क दो दोनों ओर से बैरिकेट कर बंद कर दिया था. मौके पर दमकल को भी बुलाया गया वहीं भीड़ को संभालने के लिए क्यूआरटी की भी तैनाती की गई. इसकी सूचना टाटा स्टील जू को दी गई. सूचना पाकर जू से डॉक्टरों की टीम पहुंची और सांड़ को देखकर वजन का अंदाजा लगाया. इस दौरान सांड़ को एयरगन की मदद से इंजक्शन दिया गया. हालांकि एक इंजक्शन से वह बेहोश नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने 20 मिनट बाद दूसरा इंजेक्शन दिया. सांड़ के बेहोश होते ही उसे बुल्डोजर की मदद से ट्रैक्टर में लोड पर गौशाला भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Budget 2023 : वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट
बर्मामाइंस में भी सांड़ के हमले से एक घायल
इधर, बर्मामाइंस बाजार में भी तपन साहू नामक व्यक्ति पर एक सांड़ ने हमला कर दिया. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से तपन को बचा लिया गया. तपन को अंदरूनी चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय अस्पताल में तपन का इलाज कराया गया. तपन बाजार के ही एक होटल में काम करते हैं.