Search

Jamshedpur:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया घाटशिला के गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा

बीएलओ से मतदान केंद्र व मतदाताओं के बारे जानकारी लेते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी.

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सोमवार को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड के सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों का दौरा किया. कहा कि घाटशिला में आगामी उप निर्वाचन को देखते हुए मतदाता सूची का एसएसआर कराया जा रहा है. वैसे पात्र मतदाता जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे समय रहते अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वा लें. भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है एक भी मतदाता छूटे नहीं, इसे पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है. के. रवि कुमार पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक कर रहे थे.

चिन्हित कर लें विस क्षेत्र के सभी चेकपोस्ट

बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि उप निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी चेकपोस्ट चिन्हित कर लें. विधानसभा क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में समन्वय स्थापित करते हुए चेकपोस्ट को भी चिन्हित कर लें. एफएसटी गठित करने एवं अन्य सभी निर्वाचन संबंधी कोषांगों का गठन करने हेतु सूची तैयार कर लें. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी एक्टिव मोड में कार्य करें एवं मतदाताओं को मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं का भी भौतिक निरीक्षण करें. उन्होंने कहा कि वृहद प्रचार प्रसार करते हुए मतदाता सूची में जुड़ने एवं मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करें.

मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली

बैठक के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती मतदान केंद्र 189, प्रथमिक विद्यालय खेजुरदाडी की भौतिक समीक्षा की. उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने उक्त मतदान केंद्र की बीएलओ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि खेजुरदाडी के मतदान केंद्र अंतर्गत प्रत्येक घरों के मतदाताओं तक बीएलओ अपनी पहुंच बनाकर मतदाताओं के सभी वांक्षित फॉर्म संकलित कर रही हैं. बीएलओ मतदाता सूची से प्रत्येक व्यक्ति का मिलान करते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने एवं अनुपस्थिति अथवा जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है उनकी सूची भी अवश्य तैयार करें.

यह अधिकारी भी थे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता, घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ एवं एईआरओ, डीएसपी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp