Search

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कई प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर संकट

Jamshedpur (Anand Mishra) : कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कई प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर संकट की स्थित उत्पन्न हो गयी है. इसकी वजह इन कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए नाममात्र अथवा गिनती के आवेदन आना बताया जाता है. पिछले दिनों चांसलर पोर्टर के माध्यम से विश्वविद्यालय की ओऱ से सभी अंगीभूत, सहायता प्राप्त एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था. एक बार तिथि बढ़ायी भी गयी, लेकिन कई प्राइवेट कॉलेजों के लिए आवेदनों की संख्या में खासी बढ़ोत्तरी नहीं हुई. इसके बाद ऐसे कॉलेजों की संबद्धता को लेकर विश्वविद्यालय फिलहाल सोचने पर मजबूर हो गया है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-bus-going-to-haridwar-stuck-in-river-passengers-being-rescued-by-jcb/">उत्तर

प्रदेश: नदी में फंसी हरिद्वार जा रही बस, यात्रियों का JCB के जरिये किया जा रहा रेस्क्यू

एक कॉलेज में सबसे कम एक आवेदन

विश्वविद्यालय के अंतर्गत एक ऐसा भी प्राइवेट कॉलेज है, जहां एडमिशन के लिए मात्र एक विद्यार्थी ने आवेदन किया है. जमशेदपुर स्थित एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज में एकमात्र विद्यार्थी ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा ऐसे छह कॉलेज हैं, जहां 50 से भी कम आवेदन आये हैं. इसमें विश्वविद्यालय का अंगीभूत कॉलेज डिग्री कॉलेज खरसावां भी शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-naresh-prasad-sinha-became-the-new-police-station-in-charge-of-telco/">जमशेदपुर

: नरेश प्रसाद सिन्हा बने टेल्को के नए थाना प्रभारी

क्या है यूजीसी का नियम

जानकार बताते हैं कि यूजीसी के नियमों के अनुसार ऐसे कॉलेजों की संबद्धता रद्द कर दी जानी चाहिए, जहां एडमिशन के लिए 25 से कम आवेदन आये हों. यह संख्या प्रत्येक संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में विषयवार होनी चाहिए. यानी प्रत्येक विषय में नामांकित छात्रों की संख्या कम से कम 25 होनी चाहिए. ऐसे में विश्वविद्यालय निकट भविष्ट में इन कॉलेजों की इस स्थिति को लेकर क्या निर्णय लेता है, इस पर फिलहाल कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है. इसे भी पढ़ें : गोलियों">https://lagatar.in/muzaffarpur-was-shaken-by-a-flurry-of-bullets-criminals-shot-a-property-dealer-and/">गोलियों

की तड़तड़ाहट से दहला मुजफ्फरपुर, अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर और दो बॉडीगार्ड की हत्या की

क्या कहते हैं अधिकारी

विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस संबंध में विश्वविद्यालय में चर्चा हो चुकी है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन फिलहाल नये कुलपति की नियुक्ति का इंतजार कर रहा है. नये कुलपति के आने के बाद ही इस मसले पर कुछ कहा या निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि यही स्थिति रही, तो अगले सत्र से विश्वविद्यालय चांसलर पोर्टल पर ऐसे कॉलेजों के नाम भेजेगा ही नहीं. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/manipur-like-incident-in-begusarai-minor-girl-stripped-naked-beaten-and-video-made/">बेगूसराय

में भी मणिपुर जैसी वारदात, नाबालिग लड़की को निर्वस्त्र कर पीटा और वीडियो बनाया

इन कॉलेजों में 50 से कम आवेदन

  • एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ ग्रेजुएट स्टडीज : 01
  • जीआईटी प्रोफेशनल कॉलेज : 10
  • मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज : 12
  • रंभा कॉलेज, घाटशिला : 15
  • डिग्री कॉलेज खरसावां : 16
  • एक्सआईटीई, गम्हरिया : 26
  • एजेके कॉलेज, चाकुलिया : 31
इसे भी पढ़ें : सीएम">https://lagatar.in/cm-hemant-wrote-a-letter-to-the-president/">सीएम

हेमंत ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी, कहा- जल रहा मणिपुर, शांति और सद्भावना के लिए उठाएं कदम

1500 व अधिक आवेदन वाले कॉलेज

  • घाटशिला कॉलेज घाटशिला : 2678
  • टाटा कॉलेज, चाईबासा : 2666
  • एलबीएसएम कॉलेज, करनडीह : 2284
  • द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस : 1782
  • एसबी कॉलेज चांडिल : 1779
  • जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर : 1547
  • जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज : 1500.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp