Jadugora : जादूगोड़ा में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. वीर ग्राम में सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक ग्राम प्रधान डॉ सुंदरलाल दास की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए फनीभूषण दास को पूजा कमेटी का सचिव बनाया गया. डॉ सुंदरलाल दास ने कहा कि इस बार दुर्गोत्सव के मुख्य अतिथि जेवियर पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील सिंह होंगे.
यहां दुर्गोत्सव की शुरुआत 2017 में की गई थी. तब से हर साल पूरे विधि-विधान व धूमधाम से पूजा हो रही है. बैठक में बादल दास, संतोष दास, प्रणव भकत, मनोज रजक, नरोत्तम महतो, लखी दास, मानिक दास, अशोक दास, गोपी दास, आकाश दास, शंकर भकत, रमेश पांडा, राजू दास, पद्योलोचन दास, विकास दास समेत वीरग्राम, बिरधा, डोरकासाई, भालुकडीह व नारायणपुर के बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment