Vishwajeet Bhatt
Jamshedpur : कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में एक दल ने बुधवार को आरक्षी उपाधीक्षक यातायात नीरज से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर में सड़क जाम सहित अनेकों जनहित के मुद्दों को क्रमवार रखा. आरक्षी उपाधीक्षक यातायात ने सभी समस्याओं पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.
बताया कहां-कहां लगता है जाम
ज्ञापन में बताया गया कि बिष्टुपुर बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार पर ट्राफिक अनियमिता के कारण भारी जाम लग रहा है. इस पर्व के माहौल में लगभग 50 हजार से अधिक लोग बिष्टुपुर बाजार पहुंच रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए आम दुकानदार, वाहन मालिक एवं चालकों के बीच एक दिवसीय आग्रह अभियान चलाकर कर जागरूक किया जाए. साकची स्ट्रेट माइल रोड जो बागे जमशेद के पास गोलचक्कर पर मिलता है, वहां बराबर जाम रहता है. वहां ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की जाए.
मुख्य सड़क पर ट्रक-ट्रेलर व अन्य भारी वाहनों की पार्किंग बंद हो
ज्ञापन में कहा गया कि टेल्को क्षेत्र में ट्यूब कंपनी मुखी बस्ती से जेम्को मनीफिट, साउथ गेट टेल्कोन होते हुए टाटा पावर प्लांट, ट्यूब कंपनी बर्मामाइंस से वाया केबुल टाउन होते हुए गोलमुरी तक एवं जेम्को बस स्टैंड से वाया लक्ष्मीनगर होते हुए बर्मामाइंस पुलिस थाना (टीआरएफ कंपनी) तक बड़ी गाड़ियां ट्रक-ट्रेलर की पार्किंग मुख्य सड़क पर हो रही है. इससे आए दिन जाम लगना, दुर्घटना होना आम बात हो गयी है. इस पर यातायात विभाग का ध्यान कभी नहीं जाता न ही कार्रवाई की जाती है. मानगो बस स्टैंड से भुईयाडीह एवं अन्य सड़कों के किनारे बेतरतीब ढंग से ट्रक, ट्रेलर, बड़ी बसें खड़ी रहती हैं. जिससे आम नागरिकों का चलना फिरना दूभर हो गया है.
प्रतिनिधिमंडल में ये नेता थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, राजकिशोर यादव, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, रईस रिजवी छब्बन, जसवंत सिंह जस्सी, फिरोज खान, रेयाज खान, संजय सिंह आजाद, रजनीश सिंह, गुरदीप सिंह, राजा सिंह राजपूत, सुल्तान अहमद, अमर कुमार मिश्रा, पवन कुमार ओझा, नालनी सिंह, आशीष ठाकुर, सुदर्शन तिवारी, रणजीत सिंह, रंजीत झा, एसपी सिंह, अजय दास, अखिलेश यादव, सनी सिंह, निखिल कुमार, सुशील घोष, शमशेर आलम, सतीश कुमार, दिनेश कुमार, लकी शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment