Search

Jamshedpur: राज्य स्थापना दिवस पर सिदगोड़ा टाउन हॉल के आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल विधायक, अधिकारी व छात्राएं.
  • सांस्कृतिक प्रस्तुति, झारखंड आंदोलनकारियों का सम्मान एवं विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का किया गया वितरण
  • जमशेदपुर पश्चिम एवं जुगसलाई के विधायक, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत अन्य प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारी, जिलावासी समारोह में हुए शामिल

Vishwajeet Bhatt

Jamshedpur: झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर टाउन हॉल, सिदगोड़ा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिलावासियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नाटक मंचन, परिसंपत्ति वितरण एवं झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन कर किया गया.

भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित नाटक का प्रभावशाली मंचन

Uploaded Image

कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर आधारित नाटक का प्रभावशाली मंचन किया गया और संथाली सांस्कृतिक प्रस्तुति ने पूरे समारोह में उत्साह का संचार किया. झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित कर उनके संघर्ष और योगदान को याद किया गया. इस अवसर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, उप विकास आयुक्त समेत अन्य पदाधिकारी-कर्मी मौजूद रहे.

कई लाभुकों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

इस दौरान विभिन्न विभागों के लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया. JSLPS द्वारा CLF एवं SHG समूहों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग एवं वृद्धा पेंशन लाभुकों को स्वीकृति पत्र तथा 10 लाभुकों को CSR मद से ई-ट्राइसाइकिल प्रदान की गई. समाज कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री राज्य विधवा विवाह प्रोत्साहन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभुकों को सहायता दी, साथ ही कान मशीन भी वितरित की गई. PM JANMAN एवं अंबेडकर आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के तहत 15 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं 5 लाभुकों को वनपट्टा दिया गया. मनरेगा विभाग द्वारा बागवानी कार्य से जुड़े लाभुकों को सम्मानित किया गया.

सहिया, ANM, CHO और डॉक्टरों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सहिया, ANM, CHO और डॉक्टरों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया तथा Project Ullas एवं TB उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वास्थ्य विभागीय पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. आपूर्ति विभाग ने धोती, साड़ी-लुंगी योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किए गए, जबकि कृषि विभाग द्वारा शहद पालक योजना के लाभुकों को सहायता प्रदान की गई.

भगवान बिरसा सामाजिक चेतना, स्वाभिमान और न्याय के सबसे सशक्त प्रतीक : सरयू राय

Uploaded Image

विधायक सरयू राय ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि भगवान बिरसा सामाजिक चेतना, स्वाभिमान और न्याय के सबसे सशक्त प्रतीक हैं. उनकी विचारधारा हमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है. राज्य गठन को आज 25 वर्ष हो गए हैं, सभी राज्यवासियों को इस अवसर पर शुभकामना.

भगवान बिरसा मुंडा का जीवन जनसेवा और समर्पण का आदर्श : मंगल कालिंदी

Uploaded Image

विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि राज्य स्थापना के सालगिरह पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करता हूं, सभी महापुरुषों को स्मरण करता हूँ जिन्होंने जनजातीय समाज की अस्मिता और पहचान की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया. उनका जीवन जनसेवा और समर्पण का आदर्श है। राज्य नित उन्नति करे, विकास के पथ पर अग्रसर रहे ऐसी कामना है।

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : कर्ण सत्यार्थी

Uploaded Image

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनजातीय समाज एवं जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है. आज वितरित की गई परिसंपत्तियां लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास हैं. योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp